Bharat Express

उत्तराखंड में एनएचएम के 1071 पदों पर भर्ती जल्द

देहरादून- उत्तराखंड स्वास्थ विभाग में खाली पड़े पदों पर भर्ती का काम शुरू हो चुका है..इसके तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के अस्पतालों में खाली चल रहे एनएचएम के 1071 पदों को भरने के निर्देश दिए।

बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के 1071 पदों को ना भरे जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने एनएचएम के अधिकारियों को कहा कि इन पदों को जल्द भरा जाए।

आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उत्तराखंड में स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर गांव-गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 13 जिलों में एएनएम, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर, विशेषज्ञ चिकित्सक, सीएचओ, आयुष चिकित्सक, कॉउंसलर एवं अन्य सेवाओं के 960 तथा प्रोग्राम मैनेजमेंट के अंतर्गत एसपीएमयू, एसएचएसआरसी, डीपीएमयू तथा बीपीएमयू के 111 पद रिक्त हैं। निदेशक एनएचएम डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि सभी रिक्त पदों को एनएचएम की आउटसोर्स एजेंसी के जरिए जिलेवार भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभ्यर्थियों को एजेंसी की बेवसाइट पर आवेदन करना होगा। इसके बाद जनपद स्तरीय कमेटी के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read