Bharat Express

केजरीवाल ने सदन में दिखाई ताकत,पेश किया विश्वास मत

दिल्‍ली विधानसभा विशेष सत्र में CM अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार का विश्‍वास मत का प्रस्‍ताव सदन के पटल पर पेश किया… सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार को गिराने के लिए सभी राष्ट्र विरोधी ताकतें इकट्ठी हो गई हैं.. लिहाजा दिल्ली सरकार बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव ला रही हैं.. सत्तारूड़ केन्द्र सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ये लोग देश में अभी तक गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, मध्य प्रदेश, बिहार, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय की सरकारें गिरा चुके हैं।”

सीएम ने कहा कि ‘महंगाई अपने आप नहीं बढ़ रही, केंद्र ने अनाप-शनाप टैक्स लगाया इसलिए बढ़ रही है… उन्‍होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘किसान दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं। किसान का कर्ज माफ नहीं करते हैं। छात्रों के कर्ज माफ नहीं करते। उसके पिता की जमीन कुर्क कर देते हैं। मध्यम वर्ग के आदमी का कर्ज माफ नहीं करते..

CM अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि इन्होंने हमारे विधायक खरीदने की पूरी कोशिश की.. विश्वास प्रस्ताव से हम साबित करेंगे कि हमारा एक भी विधायक नहीं बिका..

CM केजरीवाल ने विश्वास मत पर विधानसभा में बोलते हुए कहा कि कहा कि सारी राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मिलकर एक षड्यंत्र रचा कि दिल्ली की सरकार गिराई जाए.. इनकी सोच है कि जब तक दिल्ली की सरकार को खत्म नहीं करेंगे, तब तक ये इसी तरह से अच्छा काम करते रहेंगे.. इसलिए राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे खिलाफ इकट्ठी हो गई हैं।

 

Bharat Express Live

Also Read