बेंगलुरू : नाबालिग लड़कियों के साथ रेप करने के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे बंद लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू को सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवमूर्ति मुरुघ को पुलिस ने गुरुवार की देर रात नाबालिग युवतियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. जंहा आरोपी संत ने पुलिस टीम से सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत की थी जिसके बाद शिवमूर्ति मुरुघ की मेडिकल जांच करा कर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. सूत्रों के अनुसार अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर्स की निगरानी में आरोपी संत का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल टीम उसका ईसीजी, इको टेस्ट और चेस्ट स्कैन कर रहे हैं।
बता दें कर्नाटक के लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू पर महिला वार्डन, जूनियर पोंटिफ और दूसरे कर्मचारियों की सहायता से 15 -16 साल की नाबालिग लड़कियों के साथ रेप करने का आरोप है। इस मामले में उसके खिलाफ पोस्को एक्ट, और एससी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.