उत्तर प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में बाढ़ अपना रौद्र रूप दिखा रही है ..उत्तर प्रदेश के झांसी में बेतवा नदी के बीच बने टापू पर पिछले पांच दिनों से फंसे 5 किसानों को सेना ने बचा लिया है। किसानों की मदद के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टरों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया था। सेना ने किसानों को बचाने के लिए कई घंटो का रेसक्यू आपरेशन चलाया।लेकिन वह किसानों तक नहीं पहुंच सके ।इसके बाद ग्वालियर से सेना के हेलिकॉप्टरों को बुलाया गया।कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि झांसी प्रशासन ने इन किसानों को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी थी। 19 अगस्त को किसान मछली पकड़ने के लिए टापू पर गए हुए थे।लेकिन बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने पर उनके डूबने की नौबत आ गयी।
बचाव अभियान की निगरानी करने वाले झांसी के एसएसपी शिव हरि मीणा ने बताया कि गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी।राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को पहले बुलाया गया था, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण उनकी टीम कुछ नहीं कर सकी। जिसके बाद सेना से मदद मांगी गई और उनके हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग के लिए एक सुरक्षित स्थान पर अस्थायी हेलीपैड तैयार किया..सेना को बचाव कार्य में तीन घंटे लगा..इसके बाद मेडिकल टीम ने मौके पर ही उनकी जांच की और घर जाने की अनुमति दे दी गयी।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.