Bharat Express

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने भारत दौरे पर आ रहीं है शेख हसीना

Bangladeshi Prime Minister Sheikh Hasina

 

दिल्ली- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंच रही हैं.. शेख हसीना  दौरा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिहाज काफी अहम हैं..वो 5 से 8 सितंबर तक भारत में रहेंगी..

इस दौरान दोनों देश कुशियारा नदी के पानी के बंटवारे को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.. पिछले महीने  ही भारत और बांग्लादेश ने कुशियारा नदी के पानी के अंतरिम बंटवारे पर समझौते को अंतिम रूप दिया था.. भारत और बांग्लादेश के संयुक्त नदी आयोग का गठन 1972 में एक द्विपक्षीय समझौते के तहत हुआ था जिसमें साझा नदियों पर आपसी हित को ध्यान में रखकर समाधान किया जा सके..

इसके अलावा बांग्लादेशी प्रधानमंत्री सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का दौरा करने के लिए राजस्थान के अजमेर भी जा सकती हैं..

शेख हसीना के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी..

वागची ने कहा कि.. प्रधानमंत्री शेख हसीना की आगामी यात्रा मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों और आपसी विश्वास और समझ के आधार पर दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी..अपनी इस यात्रा के दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगी..इससे पहले शेख हसीना ने अक्टूबर 2019 में भारत का दौरा किया था..

 

 

 

Bharat Express Live

Also Read