Bharat Express

बिहार में नदियों का रौद्र रूप, निचले इलाकों में दहशत

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में कोसी और गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर हो बह रही है..लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है …बिहार में गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा के किनारे क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं जल संसाधन विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार में गंगा बक्सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है। विभाग के मुताबिक गंगा नदी पटना के गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। संभावना है कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है..

बिहार की कोसी नदी, सुपौल के बसुआ और कटिहार के कुरसेला में बागमती सीतामढ़ी के सोनाखान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान को पार कर गई है।

इस बीच.. बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर से लेकर मोकामा तक सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। पटना जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक बचाव-राहत कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश दिये हैं।

 

 

Bharat Express Live

Also Read