Bharat Express

Jammu-Kashmir News: BSF जवानों से मिले Amit Shah, कहा – सरकार हर हाल में आपके साथ

गृह मंत्री Amit Shah जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीएसएफ जवानों से मिले. बोले- हर मौसम में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को मिलेगी अत्याधुनिक तकनीकी मदद.

Amit Shah

कठुआ जिले के ‘विनय’ बॉर्डर पोस्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बीएसएफ जवानों से मुलाकात की और उनके समर्पण को सलाम किया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ देश की पहली रक्षा पंक्ति है और हर मौसम में 24 घंटे डटे रहकर जवान देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं.

अमित शाह ने कहा, “यहां आकर समझ में आता है कि आप कितनी कठिन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा करते हैं. चाहे कड़ाके की सर्दी हो, भारी बारिश या 45 डिग्री की गर्मी, एक पल की भी राहत नहीं मिलती. आपको हर समय सतर्क रहना पड़ता है ताकि दुश्मन कोई चाल न चल सके.”

तकनीकी मदद से मजबूत होगी सीमा सुरक्षा

गृह मंत्री ने बताया कि सरकार अगले 3-4 वर्षों में बीएसएफ को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस करेगी. ये तकनीकें पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर और फिर भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को और पुख्ता करने में मदद करेंगी. इनमें एडवांस थ्रेट डिटेक्शन और त्वरित प्रतिक्रिया जैसी क्षमताएं शामिल होंगी.

शाह ने कहा कि सरकार हमेशा बीएसएफ को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. उन्होंने बताया कि इस समय 26 तकनीकी प्रयोग चल रहे हैं और अगले एक साल में इनसे जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे, जो जवानों को कई सुविधाएं प्रदान करेंगे.

शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

अपने दौरे के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभाकर ने कहा, “आज हम शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं. सर, आपका ‘ज़ीरो टेरर प्लान’ हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए नई ऊर्जा देता है.”

डीजीपी ने बताया कि अब तक 1620 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं. हाल ही में दो पाकिस्तानी आतंकियों को हमारे बहादुर जवानों ने मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क को काफी हद तक खत्म कर दिया है. सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल है और हमारा लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह आतंकमुक्त बनाया जाए.


ये भी पढ़ें- Asaram Bapu News: राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम बापू को बड़ी राहत, 30 जून तक अंतरिम जमानत बढ़ी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read