Bharat Express

यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू, बाहुबली धनंजय सिहं को बनाया राष्ट्रीय महासचिव

 

एनडीए से नाता तोड़कर बिहार में आरजेडी के साथ सरकार बनाने के बाद अब जनता दल यूनाइटेड की नजर उत्तर प्रदेश पर है। जदयू 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशी उतारेगी। अपने इसी प्लान को जमीन पर उतारने के लिए जदयू ने जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।

धनंजय सिंह जौनपुर जिले की मल्हानी सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए थे। हालांकि वह एक बार बसपा के टीकट पर एक बार लोकसभा चुनाव जीते थे। इससे पहले जिले की रारी विधानसभा क्षेत्र से कई बार निर्दलीय विधायक बने थे। उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
जनता दल (यूनाइटेड) 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपना आधार को और मजबूत करने के लिए काम कर रही है। जेडीयू विशेष रूप से बिहार की सीमा से लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

महासचिव बनने के बाद धनंजय सिंह ने कहा, “हम एक राजनीतिक दल हैं और हम इस बार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। नीतीश कुमार सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं और उनका करिश्मा अभी कम नहीं हुआ है।”

उन्होंने कहा कि, “पार्टी जल्द ही सीटों और संभावित उम्मीदवारों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू करेगी और पूरी तैयारी के साथ चुनाव का सामना करेगी।”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read