Bharat Express

यूपी में धड़ल्ले से चल रहे थे 75 सौ गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, सर्वे रिपोर्ट से मदरसा संचालकों में हड़कंप

यूपी में 7500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त

यूपी के जिलों में मदरसों के सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है. लेकिन इस सर्वे में बेहद चौंकाने वाली जानकारियां सामने आयी हैं जिससे ये साफ पता चल रहा है कि राज्य में तमाम मदरसे गैरकानूनी तौर पर चल रहे थे. जांच के दौरान पता चला है कि प्रदेश भर में हुए सर्वे में करीब 7500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं. यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि सभी मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्‍या 16513 है. 15 नवंबर तक जिलाधिकारी शासन को मदरसा सर्वे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

मदरसों के सर्वे का काम पूरा करने की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर थी. वहीं सर्वे की रिपोर्ट जिलाधिकारियों को 15 नवंबर तक शासन को भेजनी है. डॉ. जावेद ने बताया कि मदरसों के सर्वे से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर वहां पढ़ रहे छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्ययवस्था करते हुए उनका बेहतर विकास कर उन्हें देश और समाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिश की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मदरसों के सर्वे को लेकर 11 बिंदुओं की जांच करने का आदेश आला अधिकारियों को दिए गए थे. जिसके चलते गुरुवार 20 अक्टूबर को यूपी के सभी मदरसों का सर्वे समाप्त हो चुका है. यूपी सरकार की सर्वे रिपोर्ट से गैरकानूनी तौर पर मदसरे चला रहे उनके संचालकों में हड़कंप मच गया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read