अदाणी समूह विदेश में कोई भी पारिवारिक कार्यालय स्थापित करने पर विचार नहीं कर रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया था कि पोर्ट-टू-एनर्जी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अदाणी अपने धन का प्रबंधन करने के लिए दुबई या न्यूयॉर्क में कार्यालय स्थापित करने की योजना बना रहे थे. समूह ने एक बयान में कहा, “न तो अदाणी और न ही अदाणी परिवार की विदेश में पारिवारिक कार्यालय खोलने की कोई योजना है और ना ही इस पर कोई विचार किया जा रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.