Bharat Express

फेसबुक अलर्ट का कमाल,बचाई युवक की जान

Amazing of Facebook alert, saved young man's life

Amazing of Facebook alert, saved young man's life

लखनऊ-नीट के रिजल्ट आते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है.पता चला है कि लखनऊ में नीट की परीक्षा में फेल होने के कारण एक उम्मीदवार ने खुदकुशी करने का प्रयास किया. फेसबुक ने लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय में सोशल मीडिया सेंटर को एक एसओएस भेजा है जिसमें लखनऊ में एक एनईईटी उम्मीदवार के जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने के बारे में जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने और उसकी जान बचाने में मदद की। यह उत्तर प्रदेश पुलिस और सोशल नेटवर्किंग साइट के बीच रीयल-टाइम अलर्ट और आत्महत्या के मामलों की जांच के लिए कार्रवाई के माध्यम से कीमती जीवन बचाने के लिए एक समझौते का एक हिस्सा था।समझौते के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति जो आत्महत्या करने के इरादे से सोशल मीडिया पोस्ट करता है तो इस बारे में संबंधित साइट पुलिस नियंत्रण कक्ष को अलर्ट जारी करेगी और तुरंत सहायता प्रदान की जाएगी।
अतिरिक्त महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि सूचना तुरंत लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को भेजी गई और तब वह भी एक्शन दिखे.उन्होंने कहा, “हमने सभी पुलिसकर्मियों को आत्महत्या से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट का तुरंत जवाब देने और ऐसे संदेश पोस्ट करने वालों की जान बचाने का निर्देश दिया है। फेसबुक ने हमारे साथ साझेदारी की है ताकि हम तुरंत जवाब दे सकें।”

सीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा तुरंत 29 वर्षीय व्यक्ति के घर पहुंचे, जिसने अपना जीवन समाप्त करने के लिए संदेश पोस्ट किया था।उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने गलती की है और भविष्य में ऐसी बात नहीं दोहराने का वादा भी किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब भी कोई आत्महत्या के बारे में संदेश पोस्ट करता है तो फेसबुक यूपी पुलिस को अलर्ट भेजता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अलर्ट का संज्ञान लेकर पहले भी कई लोगों की जान बचाई है।हाल ही में प्रयागराज पुलिस ने एक शख्स की जान बचाई थी जिसने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने वाला है।

-आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read