Bharat Express

दुनिया का सबसे गंदा इंसान अमो हाजी 60 साल बाद नहाया तो हो गई मौत, शौक ऐसे जो चौंका देंगें

दुनिया के सबसे गंदे इंसान आमो हाजी की मौत

दुनिया के सबसे गंदे इंसान अमो हाजी की 94 साल की उम्र में मौत हो गई. अमो ईरान का रहने वाला था, जिसे हाल ही में पिछले 60 सालों में पहली बार नहलाया गया था.  बताया जा रहा है  कि नहाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई.

अमो हाजी को पानी और साबुन से डर लगता था, उसे ऐसा लगता था कि अगर उसने इसे हाथ भी लगाया तो उसकी तबीयत बिगड़ जाएगी. कुछ दिन पहले ही गांव के लोगों ने उस पर दबाव डालकर नहलाया. ऐसा इसलिए क्योंकि अमो जिस गांव में रहता था उस गांव में गंदगी के कारण वातावरण काफी प्रदूषित हो रहा था. जब अमो हाजी को नहलाया गया उस वक्त तो वो ठीक था, लेकिन पिछले 60 सालों से उसे जिस बात का डर सता रहा था ठीक वैसा ही हुआ. दुनिया का सबसे गंदा शख्स जब नहाकर तैयार हुआ  तो वो काफी साफ-सुथरा दिखने लगा था. लेकिन कुछ दिन बाद उसकी तबीयत खराब होना शुरु हो गई जिससे उसकी मौत हो गई.

कैसा था अमो हाजी का जीवन

दुनिया का सबसे गंदा इंसान ईरान के फार्स प्रांत के एक गांव में रहता था. अमो के पास अपना कोई घर नहीं था. उसने रेगिस्तान के गड्ढों में अपना घर बना लिया था, जिसमें  वो काफी लंबे समय से रहा करता था. हालांकि ऐसा बताया जाता है, कि वो कभी भी अकेले नहीं रहना चाहता था और हमेशा अपने लिए किसी साथी की तलाश करता रहता था.

गांव वालों के अनुसार अमो को ताजा खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. उसे जब भी कोई खाना देता था तो वो उसे नहीं खाता था.  अमो हाजी को मांस खाना बहुत पसंद था. लेकिन किसी और जानवर का नहीं बल्कि साही (porcupine) का सड़ा हुआ मांस उसे  खाना बेहद पसंद था. वो इसे बड़े चाव से स्वाद लेकर खाता था. यह बात उसने  2014 में  तेहरान टाइम्स को एक इंटरव्यू में बताई थी. अमो हाजी को सिगरेट पीने का भी बहुत शौक था. यहां तक कि इंटरनेट पर उपल्बध जानकारी के अनुसार गांव वालों द्वारा दी जाने वाली सिगरेट के खत्‍म हो जाने पर अमो हाजी तंबाकू के बजाय जानवरों के सूखे गोबर से धूम्रपान कर लेता था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read