Bharat Express

गोवा: भारत का एक और MiG 29K  Fighter Aircraft क्रैश

भारत का एक और MiG 29K  Fighter Aircraft क्रैश

MiG 29K  Fighter Aircraft क्रैश

भारत का एक और मिग 29K फाइटर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. गोवा तट पर नियमित उड़ान भरने के दौरान एयरक्राफ्ट समुद्र के ऊपर क्रैश हो गया है. इस बात की जानकारी भारतीय नौसेना ने दी है.

पायलट सुरक्षित

भारतीय नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब मिग 29K में कुछ तकनीकी खराबी आने के बाद वापस बेस पर लौट रहा था. उन्होंने बताया कि  इस एयरक्राफ्ट दुर्घटना में पायलट को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वो एयरक्राफ्ट से निकलने में कामयाब रहें और अपनी जान बचाई.

नौसेना ने दिए जांच के आदेश

भारतीय MiG 29K  Fighter Aircraft गोवा में उड़ान भर रहा था कि इसी बीच पायलट को सूचना मिली कि इसमें कुछ टेक्निकल खराबी दिखाई पड़ रही है. एयरफोर्स के अधिकारियों से तुरंत पायलट ने संपर्क किया और एयरक्राफ्ट को  बेस पर वापस लैंड कराने का फैसला लिया गया. बेस पर वापस लौटते समय विमान हादसे का शिकार हो गया. गनीमत यह रही कि पायलट की जान बच गई. भारतीय नौ सेना ने इस हादसे के बाद 29K में आई तकनीक खराबी के जांच के आदेश दे दिए हैं.

 

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read