Bharat Express

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सस्ता किया होम लोन, अब कम हो जाएगी EMI, प्रोसेसिंग फीस में भी मिलेगी छूट

देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. जी हां बैंक ने अपने ग्राहको की सुविधा के लिए बढ़ती ब्याज दरों के बीच होम लोन को 0.25 प्रतिशत सस्ता कर दिया है. जिसके बाद अब बैंक की ओर से होम लोन 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलने वाले है. हालांकि बैंक की ओर से होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कुछ समय के लिए की गई है और होम लोन पर ये नई ब्याज दर 14 नवंबर से लागू की जा रही हैं.

बैंक के ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये खास ब्याज दर 31 दिसंबर, 2022 तक के लिए दिया जा रहा है. होम लोन की ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ ही प्रोसेसिंग चार्जेस और प्रीपेमेंट की भी छूट दी जा रही है.

जानिए किसको मिलेगा फायदा

बैंक ने अपने बयान में बताया कि स्पेशल ब्याज दर नए लोन के साथ- साथ बैलेंस ट्रांसफर पर भी दी जाएगी. हालांकि स्पेशल ब्याज अपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर भी निर्भर करेगी. साथ बताया गया कि बैंक के ओर से मिलने वाले होम लोन की खासियत यह है कि इसकी अवधि 30 साल तक होगी. इसके साथ ही कम से कम दस्तावेज और कोई भी प्री-पेमेंट या पार्ट-पेमेंट चार्जेस को नहीं लिया जाएगा.

बैंक ने MCLR बढ़ाया

बैंक ऑफ बड़ौदा के ओर से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 से 15 आधार अंक यानी 0.10 से लेकर 0.15 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया गया हैं. बता दें कि बैंक की ओर से मिलने वाले लोन का एक साल का एमसीएलआर (MCLR) 8.05 प्रतिशत है, जो कि  पहले 7.95 प्रतिशत था.  इसके साथ  ही ओवरनाइट एमसीएलआर (MCLR) को  0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया गया है. एमसीएलआर (MCLR)  के आधार पर ही बैंक पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और अन्य सभी प्रकार के लोन की ब्याज दर निर्धारित करती हैं.

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read