टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने चौंकाया,वन डे फॉर्मेट को कहा अलविदा
मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकट टीम से एक बड़ी खबर आई है. दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और वनडे टीम के कप्तान एरोन फिंच ने एक दिवसीय मैचों के फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 11 सितंबर को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच फिंच के करियर का भी आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच होगा.
⭐️ 145 ODIs
⭐️ 5401 runs
⭐️ 17 centuries
⭐️ 2020 Aus men’s ODI Player of the Year
⭐️ 2015 World Cup winner https://t.co/60KYlfwhMq— Cricket Australia (@CricketAus) September 9, 2022
संन्यास का ऐलान करते हुए फिंच ने कहा कि “कुछ सुनहरी यादों के साथ मेरी यह एक बेहतरीन यात्रा रही है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस शानदार टीम का हिस्सा रहा हूं और इन खिलाड़ियों के साथ खेला हूं. लेकिन अब समय आ गया है कि कप्तानी किसी और के हाथ में सौंपी जाए. ताकि उन्हें अगले विश्व कप की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके. मेरी इस यात्रा में सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मैं धन्यवाद देता हूं”
Aaron Finch. What a sensational ODI career! ⭐️ pic.twitter.com/2dAiUch8Cs
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 10, 2022
वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिंच का संन्यास
आस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ओपिनंग बैट्समैन एरोन फिंच ने वनडे मैचों से संन्यास ले लिया है. इसका मतलब वो अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से सिर्फ 1 साल पहले उनका संन्यास लेना थोड़ा आर्श्चयजनक है. हालांकि वो पिछले कुछ समय से वो अपनी फार्म से जूझ रहे हैं. पिछली सात पारियों में फिंच केवल 26 रन ही बना सके हैं.
टी-20 क्रिकटे में खेलते रहेंगे फिंच
ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय से वनडे और टी-20 मैचों में ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज एरोन फिंच अब मैदान पर वनडे मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हालांकि वह टी-20 क्रिकेट में आगे भी खेलना जारी रखेंगे. ऐरोने फिंच की ही कप्तानी में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में मैदान पर नजर आएगी. टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को 8 टी-20 औऱ भारत से एक प्रैक्टिस मैच भी खेलना है. फिंच इन मैचों में फिर से फार्म में वापस आने की पूरी कोशिश करेंगें.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतकों में फिंच तीसरे नंबर पर
एरोन फिंच ने आस्ट्रेलिया के लिए 145 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है. उन्होने 39 की औसत से 17 शतक और 30 अर्धशतकों के साथ 5401 रन बनाएं है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे मैचों में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने की लिस्ट में फिंच तीसरे स्थान पर है. फिंच 2015 वनडे वर्ल्ड कप में विजेता टीम के भी सदस्य थे.
-आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.