लखनऊ मेट्रो में सफर का टूटा रिकॉर्ड
कल तक घाटे में चल रही मेट्रो अब सुर्खियों में है. लखनऊ मेट्रो ने 15 अक्टूबर यानि की शनिवार को नया रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा यूं ही नहीं हुआ है. लखनऊ मेट्रो ने राइडरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शनिवार को मेट्रो में यात्रियों की संख्या 90 हजार पहुंच गई थी.
लखनऊ मेट्रो के राइडरशिप में अचानक बढोत्तरी की जानकारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट के जरिए दी है. ट्वीट में लिखा है कि लखनऊ मेट्रो की राइडरशिप में वृद्धि का क्रम निरंतर जारी है. शनिवार, 15 अक्टूबर को यात्री संख्या 90,000 के आंकड़े को पार कर गई. यह अब तक की सर्वाधिक दैनिक राइडरशिप है. आगे लिखा है कि #UPMetro:साकार होते सपने
लखनऊ मेट्रो की राइडरशिप में वृद्धि का क्रम निरंतर ज़ारी है। शनिवार, 15 अक्टूबर को यात्री संख्या 90,000 के आंकड़े को पार कर गई। यह अब तक की सर्वाधिक दैनिक राइडरशिप है।#UPMetro:साकारहोतेसपने #LucknowMetro pic.twitter.com/aF3zEkvxWQ
— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) October 16, 2022
इस राइडरशिप रिकॉर्ड की वजह पीईटी भी मानी जा रही है. एक से दूसरे जगह जाने के लिए मेट्रो का सफर सबसे आरामदायक और सुलभ साधन माना जाता है. जहां ऑटो, ई रिक्शा, कैब, बसें सड़कों पर जाम से जूझते हुए आगे बढ़ती हैं वहीं, मेट्रो समय पर गंतव्य तक पहुंचा देती है. इसलिए परीक्षा के दौरान ज्यादा से ज्यादा छात्रों ने मेट्रो की सवारी की है. एलयू, केकेसी, आईटी के अधिसंख्य छात्र -छात्राएं पहले से ही मेट्रो से आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में शनिवार को राइडरशिप अचानक इजाफा देखा गया है
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.