Bharat Express

CM योगी ने भोजपुरी में दी छठ पर्व की बधाई, बोले- छठ मइया के किरपा से प्रदेश में खुशहाली बनल रहे

सीएम योगी ने भोजपुरी में दी छठ की बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी के इस बधाई संदेश की खास बात यह है कि उन्होंने छठ पर्व की बधाई हिंदी भाषा में नहीं बल्कि भोजपुरी भाषा में दी है.

छठ पूजा का महापर्व शुरु हो चुका है. बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कोलकाता सहित उत्तर-प्रदेश में भी छठी माई की पूजा बड़े ही आस्था के साथ की जा रही है. इस खास पर्व की बधाई यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक वीडियो के माध्यम से दी. इस वीडियो संदेश में उन्होंने भोजपुरी भाषा का उपयोग किया और प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने बधाई संदेश में कहा, “सूर्योपासना के महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आप सब माता-बहनें और भोजपुरी समाज के लोगन क बहुत-बहुत मंगलकामना हो.” उन्होंने आगे कहा, “छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में, सबके जीवन में सुख आ खुशहाली बनल रहे, इहे प्रार्थना बा. जय-जय छठी मइया!”

सीएम ने छठ की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके छठ पूजा की सारी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई  समस्या ना हो इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि छठ महापर्व में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित जनसुविधाओं के सभी प्रबंध हों. इसके साथ ही उन्होंने  छठ पर ‘स्वच्छता और सुरक्षा’ पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. साथ ही छठ पूजन के हर प्रमुख स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को दिश-निर्देश दिए.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read