Bharat Express

बुधवार को करें गणपति का यह उपाय, होंगे मालामाल

ganesh-ji

गणेश जी (फोटो- सोशल मीडिया)

Dharma Karma: माता पार्वती और शंकर जी के पुत्र गणेश जी न केवल विघ्नहर्ता हैं, बल्कि प्रसन्न होने पर व्यक्ति की किस्मत भी संवार देते हैं और वह रातो रात कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंच जाता है.

जीवन में कई तरह के उतार-चढाव आते रहते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि आगे का रास्ता ही नजर नहीं आता और हम हार मान कर बैठ जाते हैं. लेकिन ऐसे समय में अगर विघ्नहर्ता गणेश जी की कृपा दृष्टि हम पर पड़ जाए तो हमारे सारे संकट दूर हो सकते हैं. वे हमारी सभी बाधाओं को हर लेते हैं और माता लक्ष्मी के साथ पूजे जाने के कारण बिन मांगे ही छप्पर फाड़ के देते हैं. धार्मिक ग्रंथों में भी उन्हें सुख और समृद्धि का देवता बताया गया है. ज्योतिष के अनुसार हफ्ते के सात दिनों में बुधवार को गणेश जी का दिन माना गया है. इस दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय बेहद ही कारगर हैं.

बुधवार को करें ये उपाय

अगर आप चल रही परेशानियों और आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं तो यह उपाय बेहद ही कारगर है. गणेश जी को कई नामों से जाना जाता है. इनमें से इनके 12 नामों का विशेष तौर पर महत्व है. जिनका निरंतर स्मरण करने से व्यक्ति विषम से विषम परिस्थितियों से भी बाहर निकल आता है. गणेश जी के इन 12 नामों की महिमा का उल्लेख कई जगहों पर मिलता है. ये 12 नाम हैं-
(1) एकदंत, (2) सुमुख, (3) कपिल, (4) लंबोदर, (5) गजकर्णक, (6) विकट, (7) विघ्ननाशक, (8) विनायक, (9) गणाध्यक्ष, (10) धूम्रकेतु, (11) गजानन, (12) भालचंद्र

जानें इन नामों से जुड़े उपाय को

इन नामों से जुड़ी मान्यता के अनुसार बुधवार के दिन किसी गणेश मंदिर में जाएं. वहां पर गणेश जी के दर्शनों के उपरांत उन्हें गुड़ और गाय के घी का भोग पूरे भक्ति भाव से अर्पित करें. इसके बाद आसन बिछाते हुए वहीं पर उनके सम्मुख बैठ जाएं. फिर अपने मन को पूरी तरह शांत करने के बाद गणेश जी का ध्यान करते हुए उनके इन 12 नामों का 108 बार जाप करें. इस विधि को कुछ बुधवार तक निरंतर करते रहें. धीरे-धीरे गणेश जी की कृपा होने पर आपके सभी कष्ट दूर होने लगेंगे और सफलता आपके कदम चूमेगी. गणेश जी अगर आप से प्रसन्न हो गए तो माता लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read