कानपुर में डेंगू से हुई पहली मौत
उत्तर प्रदेश में में डेंगू ने पांव पसार लिए हैं.तमाम शहरों से डेंगू फैलने की खबरें आ रही हैं.डेंगू का एक मामला कानपुर से सामने आया है. जहां सिंधी कॉलोनी की रहने वाली हृदया मदनानी की रविवार को मौत हो गई है.वहीं आपकों बता दें कि निजी पैथोलॉजी से उनकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी. इसके साथ ही उन्हें लीवर की बीमारी भी थी. वहीं, उर्सला की लैब से 7 रोगियों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है.
इन रोगियों में से 1 रोगी नगर का है, और 3 रोगी उन्नाव के रहने वाले है, वहीं 1रोगी फतेहपुर तो 1 रोगी औरैया और 1 रोगी कबरई (महोबा) का रहने वाला है. इस साल अब तक 72 रोगी डेंगू संक्रमित मिले हैं. अभी तक डेंगू के 10 एक्टिव केस सामने आये है, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और स्वाइन फ्लू को लेकर निजी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के लिए चेतावनी दी है.
इसके साथ ही डेंगू रोगियों के लिए हैलट, उर्सला और कांशीराम अस्पताल में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं. CMO डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि निजी पैथोलॉजी ने अभी हृदया की रिपोर्ट भेजी नहीं है. इस संबंध में पूरी रिर्पोट लेंगे. जनवरी से अब तक 72 रोगी डेंगू संक्रमित मिले हैं. इस वक्त 10 एक्टिव केस सामने आये है. डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के बाद डेंगू के संक्रमण का फैलाव तेज हो गया है. सबसे अधिक डेंगू पॉजिटिव नगरीय क्षेत्रों में मिले हैं. 72 रोगियों में 62 संक्रमित नगरीय क्षेत्र के हैं. 10 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र के हैं. जिन क्षेत्रों में डेंगू संक्रमित मिले हैं, वहां दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.