Bharat Express

Gujarat Election: सूरत में कार से मिला 75 लाख कैश, कांग्रेस का वीआईपी (VIP) पार्किंग कार्ड बरामद, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया वोट खरीदने का आरोप

गुजरात में चुनाव आयोग की टीम ने सूरत में एक कार से 75 लाख रुपए बरामद किए हैं. जिस कार से ये नकदी बरामद हुई है उस कार में कांग्रेस का वीआईपी(VIP) पार्किंग कार्ड बरामद हुआ है.

gujarat election 2022

सूरत में गाड़ी से मिला 75 लाख का कैश (फोटो- ट्विटर)

गुजरात चुनाव के लिए अब पहले चरण का मतदान होने में ज्यादा समय नहीं बचा है और राजनीतिक पार्टियों चुनाव को जीतने के अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की टीम ने सूरत में एक कार से 75 लाख रुपए बरामद किए हैं. जिस कार से ये नकदी बरामद हुई है उस कार में कांग्रेस का वीआईपी (VIP) पार्किंग कार्ड बरामद हुआ है. जिसके बाद से गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है. मौके पर पुलिस और आयकर विभाग की टीम भी पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक, ये कार सूरत के महिधरपुरा इलाके में जड़खड़ी मोहल्ला के पास रंगरेज टावर के पास खड़ी थी. बता दें कि पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

कार की प्लेट पर महाराष्ट्र का नंबर

गुजरात में चुनाव आयोग को जो कार मिली है उस पर महाराष्ट्र का नंबर है. कार की नंबर प्लेट पर ये (MH-04 ES-9907) लिखा हुआ है और ये महाराष्ट्र के थाना पासिंग इलाके की है. जब पुलिस की टीम पहुंची तो उसमें तीन लोग सवार थे, लेकिन पुलिस को देखते ही उन्होने भागने की कोशिश की. जिसमें से एक फरार होने में कामयाब रहा जबकि दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. उन दोनों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद से गुजरात में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. एक के बाद बीजेपी की तरफ से निशाने साधे जा रहे हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव में पैसों से वोट खरीदती है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब इतना गिर गई है कि वो वोट खरीदने लग गई है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस का नामांकन निरस्त करने की मांग की है. वहीं चुनाव आयोग भी इस मामले पर कांग्रेस से सफाई मांग सकता है. अक्सर चुनावों के समय पर हमने कई वीडियो की सामने आते देखा है, पुलिस अभी इस मामले की जांच की कर रही है और इसका खुलासा होना अभी बाकि है.

ये भी पढ़ें- Gujarat Elections: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा के खिलाफ EC में शिकायत, ननद नयनाबा ने भी लगाएं आरोप, जानें पूरा मामला

बता दें गुजरात में विधानसभा चुनावों के चलते पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके चलते गुजरात में शराब, ड्रग्स या मादक पदार्थों की तस्करी नहीं की जा सकती है. इन चीजों की तस्करी के जरिए चुनावों को प्रभावित किया जा सकता है. इसके लिए कई जगहों पर पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस टीम नजर रख रही हैं

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read