Bharat Express

हरमनप्रीत की आतिशी पारी ने 23 साल बाद इग्लैंड को उसी की सरजमी पर धूल चटाई

हरमनप्रीत की आतिशी पारी ने 23 साल बाद इग्लैंड को उसी की सरजमी पर धूल चटाई

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी ने दिलाई भारत को जीत

केंटरबरी- भारत की महिला क्रिकेटे टीम ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीत लिया है. मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 143 रनों की बेहतरीन पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 23 साल बाद अंग्रेजों को धूल चटाई है.इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचो की एक दिवसीय श्रृंख्ला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैड की सरजमी पर 1999 में पहली बार वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी.

शानदार जीत से भारत के हौसले बुलंद

 

भारतीय टीम ने अपने शानदार खेल के दम पर पहली बार इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीती है. भारत ने पहले मैच में मिली जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए दूसरे मैच में भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. यह दिन पूरी तरह से हरमनप्रीत का था. उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 143 रन ठोक डाले. कप्तान का साथ देने मैदान पर उतरी हरलीन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. हरमनप्रीत ने हरलीन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए हुए 113 रन की साझेदारी की जिसके दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर ढेर हो गई. भारत ने इस मुकाबले को 88 रनों से जीत लिया. वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2017 में 358 रनों का हाईएस्ट स्कोर बनाया था.

हरमनप्रीत को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने वनडे करियर को पाचंवा शतक ज़ड़ा. उन्होंने 111 गेंदों पर खेली गई 143 रनों की नाबाद पारी के दौरान मैदान के चारों ओर शाट्स लगाए. उन्होंने अपने पुल, स्लॉग स्वीप और कट शॉट से इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. हरमनप्रीत ने अपनी आतिशी पारी में 18 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े. हरमनप्रीत कौर के इस धुंआघार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

–भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read