हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. आज शिमला के बनूटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जमकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे 9,000 प्रतिनिधियों ने मिलकर चुनाव के माध्यम से चुना है, लेकिन जेपी नड्डा साहब का चुनाव कैसे हुआ ये किसी को पता नहीं है. बीजेपी में चुनाव नहीं होते सिर्फ नाम दिए जाते हैं.’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.