Bharat Express

BHU में बीफ पर पूछे गए सवाल पर भारी बवाल, भड़के छात्रों ने बोला- ऐसे प्रश्न के पीछे मानसिकता क्या है?

BHU में बीफ पर पूछे गए सवाल पर हंगामा

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू (BHU) इन दिनों अलग-अलग विवादों के कारण चर्चा में है. पीजी की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आयुर्वेद संकाय के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. फीस वृद्धि के खिलाफ भी छात्रों ने आंदोलन छेड़ रखा है,वहीं इसी बीच BHU में परीक्षा में छात्रों से बीफ से जुड़ा सवाल पूछे जाने के बाद कैंपस का माहौल गरमा गया है.  परीक्षा पेपर में छात्रों से पूछा गया कि बीफ क्या है? बीफ का वर्गीकरण करें? इसे बनाने की विधि क्या है? इस पर आपत्ति जताते हुए छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर गोमांस पर पढ़ाई कराए जाने का आरोप लगाया है.

एक्शन नहीं लिया तो करेंगे आंदोलन

बुधवार दोपहर केंद्रीय कार्यालय में कुलपति से मिलने पहुंचे छात्रों ने उनकी अनुपस्थिति में कुलसचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने बताया कि बी-वॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल) के दूसरे सेमेस्टर के प्रश्न पत्र के प्रश्न में बीफ क्या है, इसका वर्गीकरण करने, बनाने की विधि पर सवाल पूछा जाना गलत है. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सदैव गोहत्या के खिलाफ रहे.

उन्होंने गोवंश के संरक्षण के लिए कार्य किया. इसके बाद भी इस तरह का सवाल पूछा जाना महामना के सपनों को साकार करने की जगह अन्याय है. ऐसे में कोर्स कोऑर्डिनेटर, पेपर बनाने वाले शिक्षक सहित अन्य जिम्मेदारों को बर्खास्त करने के साथ-साथ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.छात्रों ने चेतावनी दी कि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read