मैच में बारिश की आशंका
टी20 विश्वकप में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. बुधवार की रात में एडिलेड के मैदान पर जोरदार बारिश हुई है. ऐसे में अगर आज भी बारिश हुई तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी.
टीम इंडिया और इंग्लिश टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद शुरु होना है. दोपहर 1 :30 बजे दोनों टीमें एडिलेड-ओवल के मैदान पर उतरेंगी. लेकिन मैच पर बारिश की आशंका जताई जा रही है.
बुधवार की रात को एडिलेड ग्राउंड पर जोरदार बारिश हुई जिसके कारण आउट फील्ड गीली हो गई हालांकि ग्राउंड स्टाफ ने मैदान की विकेट को कवर किया था. ताकि आज का मैच कराया जा सके, लेकिन एक्वावेदर की रिपोर्ट की मानें तो आज एडिलेड में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत तक है. बीच मैच में बारिश कभी भी दस्तक दे सकती है.
रिजर्व डे पर फिर से होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचने के लिए बेताब है. दोनों ही टीमें आज एक-दूसरे को हराकर पाकिस्तान से फाइनल मुकाबले में दो-दो हाथ करना चाहती हैं. ऐसे में दोनों के लिए आज का नॉकआउट सेमीफाइनल मुकाबला बेहद अहम है. जो टीम जीती उसे सीधा फाइनल का टिकट मिल जाएगा वहीं हारने वाली टीम अपना बैग पैक करके घर वापसी की तैयारी करेगी.
लेकिन मुकाबले में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर आज के मुकाबले में मैच शुरु होने से पहले या बीच में भी बारिश होती है और मैच रुकता है तो फिर इस मैच को जारी रखने के लिए आईसीसी ने इसके लिए 11 नवंबर को रिजर्व डे रखा है. यानि अगर मैच में बारिश होती है और खेल बाधित होता है तो फिर इस मैच को शुक्रवार को वहीं से शुरु होगा जहां से मैच रुका हो.
ऐसे में दोनों ही टीमों और उनके करोड़ों फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं हैं. अगर आज एडिलेड के मैदान पर बीच मैच में बारिश होती है और मैच दुबारा नहीं शुरु किया जा सका तो भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने के लिए रिजर्व डे के दिन एक और मौका होगा.
-भारत एक्सप्रेस