IND vs Pak: Who wrote Khalistani on Arshdeep Singh's page, know what is the whole matter
दुबई-एशिया कप में रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच के बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच के बहुत ही अहम मोड़ पर 17वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छोड़ा था. कैच छूटने बाद आसिफ ने मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 19वें ओवर में खुशदिल शाह के साथ भुवनेश्ववर कुमार की गेंदों पर 19 रन बटोरे औऱ पाकिस्तान को जीत दिला दी. इस मैच के बाद अर्शदीप सिंह के कैच ड्रॉप करने का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है.
1) Indian cricket player Arshdeep dropped a catch in the 2nd match of India Vs Pakistan, Asia Cup 2022.
And, now accounts from Pakistan are running Khalistan propaganda & calling Arshdeep a Khalistani.
Here is the thread! pic.twitter.com/pOyaBPLyJW
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 4, 2022
आईटी मंत्रालय ने लिया एक्शन
Wikipedia page of Indian Player Arshdeep Singh has been edited & deliberately Khalistan is added.
Who is behind this editing & targeting Arshdeep Singh?
Someone from Pakistan.
Here are the IP details of editor. pic.twitter.com/CErervW3Q2
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 4, 2022
दिल की धड़कनें रोक देने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में जीत हार से ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह की हो रही है. अर्शदीप ने रविवार को मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का शार्ट प्वाइंट पर एक आसान सा कैच छोड़ा था. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इसे लेकर एक बड़ी औऱ हैरानी भरी खबर भी सामने आई है. आज सुबह विकीपीडिया पर अर्शदीप सिंह के पेज पर कुछ बदलाव किया गया है. अर्शदीप की प्रोफाइल पर खालिस्तानी शब्द जोड़ा दिया गया है. इस मामले को गंभरीता से लेते हुए आईटी मंत्रालय एक्शन मोड में आ गया है. आईटी मंत्रालय की तरफ से विकिपीडिया को एक नोटिस भेजा गया है.
आईटी मंत्रालय के मुताबिक भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर खालिस्तान के समर्थन में होने का दावा किया जा रहा है. आईटी का कहना है कि अर्शदीप के प्रोफाइल के साथ इस तरह की हुई छेड़छाड देश में माहौल को बिगाड़ सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उनके परिवार की सुरक्षा के नजरिए से भी यह चिंता वाली बात हो सकती है.सोशल मीडिया पर अर्शदीप को बदनाम करने की कोशिश हो रही है ..सूत्रों से पता चला है कि इस मामले को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भी हवा दे रही है ..पाकिस्तानी एजेंसी पर खालिस्तान समर्थकों के साथ देने के आरोप लगते रहे हैं…
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.