Bharat Express

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा को किया बहाल, निज्जर हत्याकांड से बढ़ी तल्खी के बाद लगाया था प्रतिबंध

India Canada Relation: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा पर अस्थाई रोक लगा दी थी. जिसे अब दोबारा भारत सरकार ने बहाल कर दिया है.

India Canada Relation

भारत ने वीजा सेवा को किया बहाल

India Canada Relation:  खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तल्खी काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा पर अस्थाई रोक लगा दी थी. जिसे अब दोबारा भारत सरकार ने बहाल कर दिया है. वीजा सेवाएं बहाल होने के बाद अब कनाडा के नागरिक वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

आतंकी निज्जर की गोली मारकर हुई थी हत्या

बता दें कि खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सर्रे में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. निज्जर NIA की लिस्ट का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी था. जिसके ऊपर पंजाब में पुजारी की हत्या के मामले में 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था. निज्जर की हत्या के बाद कनाडा सरकार ने इस हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंट्स का हाथ बताया था. इन आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बयान करार दिया था, लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने सदन में कहा था कि कनाडा अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

कनाडाई पीएम ने दिया था विवादित बयान

जस्टिन ट्रूडो ने अपने इसी बयान में कहा था कि किसी भी कनाडाई नागरिकों के साथ होने वाले अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कहा था कि कनाडा की एजेंसियां जांच कर रही हैं. इस हत्याकांड की तह तक जाएंगे. उन्होंने इसका आरोप भारत पर लगाया था. इसके साथ ही एक भारतीय राजनयिक को देश से निकाल दिया था.

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: IDF ने किया हमास का ‘पर्दाफाश’, अल-शिफा अस्पताल के बाद अब मस्जिद में हथियारों के जखीरे के बीच मिली रॉकेट लैब

भारतीय राजनयिक को देश से निकाला

कनाडा की तरफ से भारत के राजनयिक पर की गई कार्रवाई के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए कनाडा के 41 राजनयिकों को देश से निकाल दिया था. इसके अलावा कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत के विदेश मंत्री एस. जयंशकर ने हाल ही में कहा था कि कनाडा भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए. उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों पर भी ये बात लागू होती है. इसी के बाद वीजा सेवाओं को दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read