इजरायली सेना का दावा— अल शिफा अस्पताल में मिले हमास के हथियार.
Israel Hamas war update Today: पश्चिमी एशिया में इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को 46 दिन हो चुके हैं. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने ताबड़तोड़ हमलों से हमास के हजारों लड़ाके मार गिराए हैं. अब इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ दूसरे चरण का युद्ध शुरू कर दिया है. इसमें इजरायल के निशाने पर हमास की सुरंगें हैं.
इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि अब तक गाजा में हमास के 700 से ज्यादा आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए हैं. 70 से ज्यादा हमास कमांडरों को मार गिराया गया है और, हाल ही में गाजा के अंदर अल-शिफा अस्पताल के नीचे हमास के सबसे बड़े ठिकाने को भी खोज लिया गया है. वहां एक मस्जिद में हथियारों के जखीरे के बीच रॉकेट लैब मिली है. जहां रॉकेट बनाने के साजो-सामान के साथ डिजाइन बरामद हुई है. हमास के लड़ाके इन रॉकेट्स से ही इजरायल पर हमला करते थे.
7 अक्टूबर की सुबह हमास की ओर से इजरायल पर करीब 5 हजार रॉकेट से हमला किया गया था. एक साथ इतने सारे रॉकेट दागे जाने के कारण इजरायल का फेमस एयर डिफेंस सिस्टम ‘आयरन डोम’ भी फेल हो गया था. इजरायल की सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं. हमास ने जमीनी घुसपैठ भी की थी, आतंकियों ने इजरायल के सैकड़ों लोगों को अगवा कर लिया था. इजरायली सरकार ने एक बयान में कहा कि हमास के जल्लादों ने 1400 से ज्यादा लोगों को बेरहमी से मारा है.
इजरायली सेना के टैंक और फौजी गाजा में दाखिल
हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला सुरंगों से निकलकर किया था. लिहाजा इजरायली सेना के टैंक और युद्ध लड़ रहे इजरायली इंजीनियर ढूंढ-ढूंढ कर हमास की सुरंगों को तबाह कर रहे हैं. हमास जहां ये सवाल उठाकर अपनी ताकत दिखा रहा है कि 46 दिन हो गए लेकिन इजरायल गाजा पर कब्जा नहीं कर सका, वो अपनी सुरंगों के दम पर ही अब तक युद्ध में टिका है. वहीं, दूसरी ओर इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) कई तरह की तैयारियों के साथ ये युद्ध जीतने में लगी हैं.
यह भी पढ़िए: Pakistan में मार दिए गए 7 मोस्ट वांटेड आतंकी, India ने ये कैसे किया?
UN में प्रस्ताव पास होने पर भी नहीं रुका इजरायल
हमास को UN में इस्लामिक मुल्कों का साथ मिला है, जो इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव ला रहे हैं. मगर, दुनिया चाहकर भी इजरायल को गाजा से पीछे नहीं धकेल पा रही. इजरायली सेना गाजा में जंग के बीच हमास को लगातार एक्सपोज कर रही है. इजरायल दुनिया को ये जाहिर कर चुका है कि हमास के आतंकियों ने अस्पताल, स्कूल तो छोड़िए, मस्जिद तक को नहीं बख्शा. अब मस्जिद में हथियारों का जखीरा मिला है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.