Bharat Express

Asian Games 2023: तीरंदाजी और कबड्डी में भारत ने जीता गोल्ड, इंडिया ने लगाई मेडल्स की सेंचुरी

भारत ने एशियन गेम्स 2023 में कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ भारत ने मेडल्स की सेंचुरी पूरी कर ली है.

भारत ने एशियन गेम्स जीते गोल्ड मेडल

भारत ने एशियन गेम्स जीते गोल्ड मेडल

भारत ने एशियन गेम्स 2023 में कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ भारत ने मेडल्स की सेंचुरी पूरी कर ली है. विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया. यह टीम इंडिया का 25वां गोल्ड रहा. भारत ने फाइनल में 26-24 से जीत हासिल की.

गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर मेडल भी जीता

वहीं भारत के लिए आर्चरी से शनिवार की सुबह खुशखबरी आई. टीम इंडिया ने गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर मेडल भी जीता. ओजस ने अभिषेक वर्मा को 149-147 से फाइनल में हराया. ओजस ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में जीत हासिल कर गोल्ड जीता है. वहीं अभिषेक को सिल्वर मेडल मिला है.

भारत ने आर्चरी में भी किया डबल धमाका

इससे पहले, भारत ने आर्चरी में भी डबल धमाका किया है. मेंस कंपाउंड इवेंट का गोल्ड और सिल्वर दोनों भारत की झोली में आया है. फाइनल में ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल जीता. जबकि रजत पदक अभिषेक वर्मा को मिला . इससे पहले, 14वें दिन पहला पदक भी आर्चरी में ही मिला था. अदिति स्वामी ने महिलाओं के कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अदिति ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में इंडोनेशिया की तीरंदाज को 146-140 के अंतर से मात दी. भारत के पदकों की संख्या अब 100 हो गई है.

एशियन गेम्स 2023 का तीसरा स्वर्ण पदक

अदिति के बाद महिलाओं की कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में ज्योति सुरेखा ने फाइनल में कोरिया की तीरंदाज को 149-145 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल जीता. ये उनका एशियन गेम्स 2023 का तीसरा स्वर्ण पदक है.

भारतीय दल 13वें दिन तक कुल 95 मेडल अपने नाम कर लिए

एशियन गेम्स में भारतीय दल 13वें दिन तक कुल 95 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसके अलावा-कई अलग-अलग इवेंट्स में भारत के 9 मेडल लगभग पक्के हो गए हैं. अगर ये सभी मेडल भारत जीत जाता है तो 100 मेडल का आंकड़ा पार हो जाएगा और भारत के लिए ये एक नया कीर्तिमान होगा.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल, दो दिन बाद है भारत का पहला मैच

भारत के खिलाड़ियों ने अभी तक जो 95 पदक जीते हैं उनमें 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कांस्य पदक शामिल है. शुक्रवार को गेस्स के 13वें दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही भारत के पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर ली है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read