झूलन गोस्वामी का विदाई मैच
भारतीय क्रिकेट टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल मैच से संन्यास ले लिया है. इंग्लैड के खिलाफ आज क्रिकेट के मक्का लॉर्डस के मैदान पर वो अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी हैं. यह पल झूलन गोस्वामी और पूरी भारतीय टीम के लिए बेहद भावुक पल है. झूलन के विदाई मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बहुत इमोशनल नजर आई. वो झूलन को गले लगाकार खूब रोई.
Smiles, tears & hugs! 😊 🥹 🤗
An emotional huddle talk as @JhulanG10 set to play her final international game!
Go well, legend! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/RwUqefET7e #TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/DzDdYzseh4
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2022
इंग्लैड के खिलाफ भारतीय टीम पहले ही 2-0 से वनडे सीरीज में बढ़त बना चुकी है. अंतिम मैच में टीम इंडिया झूलन गोस्वामी को जीत के साथ फेयरवेल देना चाहेगी. झूलन के आखिरी मुकाबले से पहले बीसीसीआई और भारतीय टीम की तरफ से उन्हे शानदार क्रिकेटिंग करियर के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी काफी भावुक नजर आएं. सभी साथी प्लेयरों ने तालियों के साथ मैदान पर झूलन गोस्वामी का स्वागत किया.
A moment to savour! 👏 👏
When the legendary @JhulanG10 joined #TeamIndia Captain @ImHarmanpreet for the toss ahead of the third #ENGvIND ODI. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/RwUqefET7e pic.twitter.com/H8A991o2oR
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2022
इंग्लैड के खिलाफ करियर की शुरुआत और अंत भी
अपने करियर के आखिरी मुकाबले से पहले भारत की दिग्गज अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने ‘बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, समेत अपने कोच और परिवार को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होने कहा कि यह मेरे लिए बेहद खास पल है. मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं. सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे हैं. उन्होने कहा कि क्रिकेट करियर के मेरे हर एक लम्हे के साथ काफी इमोशन्स जुड़ा हुआ है.
A legend, an inspiration, a champion! 🌟✨
📽️ Watch what #TeamIndia members have to say on @JhulanG10‘s momentous occasion. 👏 👏 pic.twitter.com/TcBKX0pk4u
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2022
शानदार रहा 20 साल का क्रिकेट करियर
भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगी. क्रिकेट के मक्का लॉर्डस पर गोस्वामी आज आखिरी बार ब्लू जर्सी पहनकर मैदान में उतरी है. झूलन का करियर 20 साल लंबा और बेहद शानदार रहा. इस दौरान उन्होने क्रिकेट के सभी फार्मेट वनेड मैच 204, टेस्ट-12, और टी-20 के 68 मैचों को मिलाकर कुल 284 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होने कुल 353 विकेट अपने नाम किए. भारतीय टीम की तरफ से पूर्व कप्तान मिताली राज 232 मैचों के बाद सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले झूलन गोस्वामी 204 वनडे मैच खेले.
💬 💬 Singing India’s National Anthem and wearing the India jersey will always remain the best moments in my life: @JhulanG10 #TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/SHpjRyL1Hn
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2022
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.