Bharat Express

पाकिस्तान भारत से कपास का आयात क्यों करना चाहता है,जानिये इसकी वजह

Know why Pakistan wants to import cotton from India

Know why Pakistan wants to import cotton from India

इस्लामाबादपाकिस्तान में सदी की भयानक बारिश और उसके बाद बाढ़ से बहुत कुछ तहस-नहस हो गया है.इस कारण कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने संघीय सरकार से वाघा सीमा के माध्यम से भारत से कपास के आयात की अनुमति मांगी है ताकि डिमांड को पूरा किया जा सके।पाकिस्तान के चर्चित अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्यातकों का कहना है कि कपास की खेती का 25 फीसदी हिस्सा तबाह हो गया है और देश में कच्चे माल की कमी की आशंका है।

सिंध और पंजाब प्रांत में बाढ़ से कपास की खेती के नुकसान के मद्देनजर सरकार ने बुधवार को एक कमेटी बनाई है, जो बीज कंपनियों के साथ बातचीत करेगी और उन्हें स्थानीय बाजार में अत्याधुनिक कपास के बीज पेश करने की सुविधा प्रदान करेगी।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अनुसंधान मंत्रालय ने स्टेकहॉल्डर्स के साथ परामर्श करने और कपास खेती की उपज और क्षेत्र में वृद्धि के प्रस्तावों की समीक्षा करने के लिए बैठक के दौरान यह फैसला किया।

पाकिस्तान टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पीटीईए) के मुख्य संरक्षक खुर्रम मुख्तार ने डॉन अखबार को बताया कि अपनी एक मांग को लेकर हमने वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल से संपर्क किया है। उन्होंने बताया कि कपास की मांग का वास्तविक आकलन 15 सितंबर के बाद किया जाएगा।
मुख्तार ने कहा कि मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह गठबंधन सहयोगियों और अन्य स्टेकहॉल्डर्स के साथ इस मुद्दे को उठाएंगे।पिछले हफ्ते, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भारत से सब्जियों के आयात की अनुमति देने के विचार का समर्थन किया था और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने राहत कार्यों के हिस्से के रूप में भारत से खाद्य पदार्थों के आयात के लिए पाकिस्तान से संपर्क किया था।हालांकि वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि इस संबंध में फैसला गठबंधन सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा.

-आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read