Bharat Express

लखनऊ: सीएम योगी से मिलने की जिद्द पर अड़ा ‘कल्लू’ , फांसी का फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ा

सीएम योगी से मिलने की जिद्द में पेड़ पर चढ़ा युवक

यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद में एक व्यक्ति ने ऐसी हरकत की जिससे सब हैरान रह गए. वो अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगानी की धमकी देने लगा.

दुनिया में अजब-गजब  लोग हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो किसी खास इंसान से मिलने के लिए पागलपन पर उतर आते हैं. ऐसा ही एक शख्स मुजफ्फरनगर जिले से है जिसका नाम कल्लू बताया जा रहा है. वो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिदद् करके पेड़ पर चढ़ गया और गले में फांसी का फंदा डालकर वहां खड़े लोगों को धमकी देने लगा की अगर मेरी मुलाकात योगी जी से नहीं कराओगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ  में कल्लू का नाम का यह व्यक्ति तब खबरों में आ गया जब वह अपने गले में फांसी का फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ गया. वो सीएम योगी से मिलने की जिद कर रहा था. उसका कहना है कि जब तक मुझे योगी जी नहीं मिलवाया जाएगा मैं पेड़ से नहीं उतरुंगा. साथ ही  व्यक्ति यह भी धमकी देने लगा कि अगर मुझे योगी जी से नहीं मिलवाया गया तो मैं इसी पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दूंगा.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद में जब कल्लू पेड़ पर चढ़ा तो उसे  देखने के लिए भारी भीड़ इक्ठ्ठी हो गई. लोगों ने पुलिस को फोन करके इस युवक के बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पेड़ से उतारने के लिए प्रयास किया लेकिन शख्स पेड़ से उतरने को राजी नहीं हुआ.

इस दौरान युवक पेड़ से पर्चे लिख-लिखकर फेंक रहा था. इन पर्चें में उसने लिखा कि जब तक सीएम योगी मुझसे मिलने के लिए 10 मिनट का समय नहीं निकाल लेते, तब तक भूखा रहकर, भगवान भोलेनाथ का जाप करता रहूंगा’.अगर उसको पेड़ से उतरने के लिए कोई मजबूर करेगा तो वह फांसी के फंदे पर झूल जाएगा और अपनी जान दे देगा.

 मश्क्कत के बाद उतरने को हुआ राजी

सुबह 8 बजे से पेड़ पर चढ़े इस शख्स ने करीब दो घंट तक फुल ऑन ड्रामा किया. जिसे सही सलामत पेड़ से उतारने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी बड़ी मशक्कत की.आखिरकार बड़ी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसे समझाया बुझाया और सीएम योगी से  मिलवाने का आश्वासन देकर नीचे उतारा.

-भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read