महिंद्रा समूह ने भारत में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक नई पहल करने जा रहा है. महिंद्रा ग्रुप ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है. महिंद्रा समूह ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि यह एमओयू दो साल के लिए है. यह समझौता 2026 से हर साल 10 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने की उसकी पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) प्रतिबद्धता का हिस्सा है.