Bharat Express

अब्बास अंसारी को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, ED की कस्टडी में रहेंगे 7 दिन

अब्बास अंसारी को ED की 7 दिन की रिमांड

अब्बास अंसारी को ED की 7 दिन की रिमांड

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर शिकंजा कसता जा रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार गिए अब्बास को एमपी/एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. एमपी-एमएलए की कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अब्बास अंसारी को 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी. प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने अब्बास को समन भेजकर पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था. जिसके बाद अब्बास को रात में गिरफ्तार कर लिया था.

ED ने जारी किया था लुकआउट नोटस

ED ने मऊ से विधायाक अब्बास और उसकी पत्नी आफ्शा अंसारी को लुकआउट नोटिस जारी किया था. जिसके अब्बास को SC से राहत मिल गई थी. वहीं इस मामले पर पूछताछ के लिए ED ने अब्बास को नोटिस भेजा था. जिसके बाद वो अपने वकील के साथ ED कार्यालय पहुंचा. इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

9 घंटे ED ने अब्बास से की थी पूछताछ

बता दें कि गिरफ्तार से पहले ED ने अब्बास से 9 घंटों तक पूछताछ की थी. उसकी गिरफ्तारी की दौरान ED दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. अब्बास के अलावा उनके ड्राइवर करंडा से भी पूछताछ की गई थी. ED ने उनके ड्राइवर का भी बयान दर्ज किया है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read