मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
उत्तर प्रदेश में तीन बार के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया.सैफई के मेला ग्राउंड पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा गया. इस दौरान देश की तमाम बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु रामदेव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके अंतिम दर्शन किए और उन्हें नम आखों से अंतिम विदाई दी.उनके अंतिम दर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल थे.इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और पार्टी के अन्य नेता यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैतृक गांव सैफई पहुंचे.
इस दौरान वहां रुक- रुक बारिश हो रही थी. मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी के स्मारक के ठीक बगल में हुआ.इस दौरान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता बेहद गमगीन थे.मुलायम सिंह यादव के तमाम रिश्तेदार और उनके चाहने वाले दूर-दूर से उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे.
मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार थे.उनकी किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था.उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी.कई कार्यकर्ता तो उनको अपनी किडनी देने के लिए भी तैयार थे.उनकी उम्र 82 साल थी.सोमवार को उनका पार्थिव शरीर सैफई लाया गया.सुबह 10 बजे उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था .नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वाले साइकिल, मोटर साइकिल, कार और अन्य साधनों पर सवार होकर सैफई पहुंचे.मुलायम सिंह के तमाम समर्थक देश-प्रदेश के कोने-कोन से सैफई पहुंचे थे.उनकी यात्रा को देखने के लिए लोग छतों और पेड़ों पर चढ़ गये थे.
–भारत एक्स्प्रेस