Bharat Express

हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने चुनौतियों का पहाड़,AAP भी फंसाएगी पेच

हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने चुनौतियां

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बीच राज्य में सियासी सरगर्मियां तेजी से परवान चढ़ रही हैं.मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है.कांग्रेस ने चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.जबकि बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं.हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय बोर्ड की मैराथन बैठक मंगलवार देर रात तक चली थी.गौरतलब है कि बीजेपी के लिए इस बार जीत की राह आसान नहीं है.पार्टी का असल मुकाबला तो यूं तो कांग्रेस के साथ है.लेकिन आम आदमी पार्टी ने भी प्रचार में सारी ताकत झोंक रखी है.हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं.हालांकि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई कर रही है.इस पहाड़ी राज्य में कांग्रेस और  बीजेपी ही मुख्य पार्टियां हैं.सत्ता या तो कांग्रेस के पास या बीजेपी के पास ही रही है.

इस बीच यूपी के डिप्टी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पार्टी के घोषित उम्मीदवारों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं

 

 

इस बार चुनावों में मुकाबला कांटे का हो सकता है.बीजेपी को आम आदमी पार्टी से भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. वैसे बीजेपी को इस बार चुनाव में एंटी इनकंबैंसी का सामना भी करना पड़ सकता है.हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं. चुनाव आयोग ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में कुल 55.07 लाख वोटर हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest