डेटिंग एप से लड़कियों को फंसाता था आरोपी
Shraddha Murder Case: राजधानी दिल्ली में श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े करने वाला आफताब का एक और घिनौना चेहरा सामने आया है. आरोपी की करीब 20 से ज्यादा महिलाएं दोस्त थी. आफताब डेटिंग ऐप से लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. इनमें से ज्यादातर महिला उसके घर आया करती थीं . उसके इन महिलाओं के साथ नजदिकी संबंध भी थे. आफताब इसके लिए बंबल डेटिंग एप का इस्तेमाल किया करता था और ये सभी खुलासे आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में किए हैं. आरोपी आफताब लड़कियों को फंसाने के लिए बंबल डेटिंग एप का इस्तेमाल करता था.
पुलिस ने डेटिंग एप ‘बंबल’ को लिखा पत्र
इस पूरे मामले में जानकारी लेने के लिए पुलिस ने डेटिंग बंबल को पत्र भी लिखा है, साथ ही मैसेज भी किया है. खबरों के मुताबिक पुलिस ने डेटिंग एप प्रबंधक से इन सभी महिलाओं की जानकारी मांगी है. दक्षिण जिला पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन महिलाओं से पूछताछ की जा सकती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आफताब ने श्रद्धा से दोस्ती भी बंबल एप के जरिए की थी. उस समय श्रद्धा कॉलेज में पढ़ती थी और और आरोपी कॉल सेंटर में काम करता था. जिसके बाद उसने आरोपी ने श्रद्धा को भी कॉलसंटर में जॉब दिलवा दी.
नए सिम लेकर ऐप पर बनाता था एकाउंट
आरोपी आफताब लड़कियों को फंसाने के लिए नया सिम लेता था और एक सिम से एक ही लड़की को फंसाता था. आरोपी आफताब नया सिम लेकर एप पर एकाउंट बनाता था. आरोपी हर सिम को अपने ही नाम से लेता था. उसने कई सिमें दिल्ली से ही खरीदीं थीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह वह 20 से ज्यादा युवतियों से दोस्ती कर चुका है। इनमें से ज्यादातर युवतियां उसके घर चुकी है.
श्रद्धा की हत्या के बाद बेच दिया था फोन
आरोपी ने खुलासा किया है कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने अपना फोन ओएलएक्स (olx) बेच दिया था. और सिम को तोड़कड़ फैंक दिया था. इस मामले में मुंबई पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. क्योंकि मृतका के पिता ने 15 सितंबर को श्रद्धा की गायब होने का शक हुआ था. उन्होने मुंबई में अपनी बेटी की मिसिंह रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. लेकिन मुंबई पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की.
– भारत एक्सप्रेस