Bharat Express

करहल में दलित युवती की हत्या पर सपा को लिया आड़े हाथ, डिप्टी सीएम ने कहा- गुंडे-माफियाओं का समर्थन करती है पार्टी

समाजवादी पार्टी यादवों की भी पार्टी नहीं है. यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है. यह लोग गुंडे-माफियाओं का समर्थन करते हैं. आमजन और अधिकारियों को डराते-धमकाते हैं.

Brajesh Pathak

लखनऊ में पत्रकारों से बात करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.

समाजवादी पार्टी यादवों की भी पार्टी नहीं है. यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है. यह लोग गुंडे-माफियाओं का समर्थन करते हैं. आमजन और अधिकारियों को डराते-धमकाते हैं. मैनपुरी के करहल में दलित युवती की हत्या के मामले में भी सपा समर्थित गुंडों का नाम सामने आ रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

यह कहना है उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का. उन्होंने कहा कि सपा अपराधियों को प्रमोट करने का काम करती है. सपा शासनकाल में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है. हर जिले में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला था. महिलाओं के साथ होने वाले अपराध अपने चरम पर थे. भाजपा पारदर्शिता के साथ काम करती है.

युवती ने भाजपा को वोट देने की कही थी बात

हमने पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि दलित युवती ने सिर्फ सपा को वोट देने से मना किया तो उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर युवती ने भाजपा को वोट देने की बात कही थी, जिस पर सपा समर्थित गुंडों ने उसकी हत्या कर दी. लोकतंत्र में यह कतई स्वीकार्य नहीं है. यह एक जघन्य अपराध है. हम दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे.

बुर्का पहन कर वोट डालने पहुंचे सपाई

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा को दलितों और पिछड़ों से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि उपचुनाव में सपा कार्यकर्ता महिलाओं के भेष में बुर्का पहन कर मतदान करने पहुंचे थे. कई पोलिंग स्टेशनों से शिकायत मिली है. भाजपा द्वारा चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की जा रही है. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं ने उप चुनाव की सभी सीटों पर जनता को डराया-धमकाया.

अधिकारियों से अभद्र भाषा में बात की. सपा नेताओं ने सिर्फ लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अधिकारियों को धमकाते हैं. जब-जब सपा की सरकार आई तब-तब अपराध बढ़ा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read