Bharat Express

T20 World Cup :भारतीय बल्लेबाजों की दमदार बैटिंग की बदौलत नीदरलैंड्स 56 रनों से हारा

भारत की लगातार दूसरी जीत

टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में  कप्तान  स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में बल्लेबाजी करने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरी नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 123 रन ही बना सकी.

नीदरलैंड की ओर से टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. वहीं भारत की ओर गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद शमी को एक बल्लेबाज को आउट किया. बता दें दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल मंच पर पहली बार आमने-सामने थी. वनीदरलैंड्स की यह लगातार दूसरी हार और भारत की लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में 4 अंक हासिल कर लिए हैं.

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनका यह बिल्कुल सही सााबित हुआ. रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने  39 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरे सलामी बल्लेेबाज केएल राहुल पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कोई कमाल नहीं कर सके. वह 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन  ही बना सके.

उनके आउट होने के बाद रन मशीन विराट कोहली ने आते ही अपने बल्ले की क्लास दिखाना शरु की. उन्होंने  44 गेंदों में ताबड़तोड़62 रन बनाए. वहीं दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 25 गेंदों में 51 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 95 रन की साझेदारी हुई. आखिरी पांच ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बनाए और टीम के स्कोर को 179 रनों तक पहुंचाया.

कोहली का 35वां  अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले की अपना शानदार फार्म को किंग कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरे मैच में भी जारी रखा. उन्होंने  टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 35वां और इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी में  3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. उन्होंने अपने क्लास  दिखाते हुए मैदान के चारों ओर शॉ्र्टस लगाए.  कोहली और सूर्यकुमार के बीच टी20 में यह चौथी 50+ रन की साझेदारी रही. किंग कोहली के फार्म में आने से टीम इंडिया समेत भारतीय प्रशंसक भी बेहद खुश हैं. उन्होंने आज सिडनी मैदान पर कोहली की बल्लेबाजी को खूब इंज्वॉय किया.

सेमीफाइनल में एंट्री करने की बढ़ी उम्मीदें

भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप में शानदार आगाज किया है. पहले पाकिस्तान और फिर आज नीदरलैंड्स को हराकर टीम इंडिया ने 4 प्वाइंट्स हासिल कर लिए है. इस जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीदें बढ़ गई है. टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि किंग कोहली अपनी शानदार फार्म में वापस आ गए हैं. उन्होंने अब तक दोनों मुकाबलों में शानदार फिफ्टी जड़ी है. आने वाले मुकाबलों में भी अगर रन मशीन विराट कोहली का बल्ला ऐसे ही चलता रहा और टीम लीग राउंड के अपने बाकी के मुकाबले  भी जीत लेती है तो  फिर वो सेमिफाइनल में एंट्री मार लेगी.

 

-भारत एक्सप्रेस

Also Read