Bharat Express

T20 World Cup: शमी के कमाल से भारत ने जीता वॉर्म अप मैच

T20 World Cup: शमी के कमाल से भारत ने जीता वॉर्म अप मैच

शमी ने किया कमाल

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सफर की शरूआत भारत ने रोमांचक जीत के साथ की. मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 3 विकेट झटकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 6 रन से पहले वॉर्म-अप मुकाबले में करारी शिकस्त दी. दोनों चैपिंयन टीम के बीच मुकाबला शानदार रहा. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के 27 गेंदों पर 57 रन और सूर्य कुमार यादव के 50(33) रनों की  मदद से 186 रनों का स्कोर बनया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भी शुरूआत से ही रन मीटर को बढ़ाए रखा. लेकिन वो अपनी पारी के आखिरी ओवर और मोहम्मद शमी की मारक गेंदों के आगे 180 रन ही बना सकी और 6 रनों से इस रोमांचक प्रैक्टिस मैच को गंवा दिया.

शमी ने किया कमाल

भारतीय यॉर्कर स्पेसलिस्ट जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद कोरोना को हराकर टीम में बुलाए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में अपनी तेज और स्विंग गेंदबाजी का जादू दिखाने में कामयाब रहे. हालांकि वो पूरे मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं कर सके और ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें आखिरी और अहम ओवर डालने के मैदान पर उस वक्त बुलाया जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 11 रन चाहिए थे और उसके 4 विकेट अभी भी बचे थे. इसके बाद हाथ में गेंद लेकर तेज गति से भागते मोहम्मद शमी को देख ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज घबराते नजर आए और एक के बाद अपने 3 विकेट थ्रो करके पवेलियन चलते बने. मोहम्मद शमी ने आखिरी में महज 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भारत को 6 रनों से जिता दिया.

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read