Bharat Express

T20 World Cup: ससुर शाहीद अफरीदी के अंदाज में दिखे शाहीन, भारतीय फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें

ससुर अफरीदी के अंदाज में दिखे शाहीन

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के दामाद और टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने आज भारतीय फैंस से मुलाकात की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो और तस्वीरों को देखकर फैंस को शाहीद अफरीदी याद आ गए.

टी20 विश्व कप का रोमांच अब और बढ़ चुका है. पाकिस्तान ने आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर चुकी है. अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. अगर भारत ने इंग्लैंड को हरा देता है तो साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर भारत पाकिस्तान की टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएगी.

ससुर शाहीद के अंदाज में दिखे शाहीन

इन सबके बीच आज पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय फैंस से मुलाकात की. उन्होंने भारतीय फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाई. साथ ही शाहीन ने एक फैन को भारतीय झंडे पर ऑटोग्राफ भी दिया. इंडियन फैस के साथ शाहीन के इस बर्ताव को देखकर फैंस को शाहीन के होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी की याद आ गई.

सोशल मीडिया यूजर्स इन वीडियो और तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं. भारतीय फैंस के साथ शाहीन शाह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सभी फैंस यही कहते नजर आ रहे है कि शाहीन शाह अफरीदी को देखकर उनके ससुर शाहीद अफरीदी याद आते हैं.

खराब फार्म के बाद की वापसी

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफरीदी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने राउंड स्टेज के पहले कुछ मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी नही की थी. लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अफरीदी ने अपनी धार पकड़ ली और चार बल्लेबाजों का शिकार किया. इस रीदम को बरकरार रखते हुए आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी शाहीन ने 2 विकेट अपने नाम किए.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read