Bharat Express

22 सितंबर से ये बैंक हो जाएगा बंद, जानिए क्यों?

This bank will be closed from September 22, know why?

RBI ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली-बैंक में खाता रखने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपके भी बैंक में खाते है तो जान लें रिजर्व बैंक जल्द ही एक बैंक को बंद करने जा रहा है. आरबीआई की ओर से अक्सर बैंको के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए जाते हैं, जिसका सभी को पालन करना पड़ता है. साथ ही आरबीआई ही सभी बैंकों के लिए दिशानिर्देश तैयार करता है.

22 सितंबर को बंद होगा बैंक
आपको बता दें आरबीआई ने कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. वहीं, अब रिजर्व बैंक ने एक और बैंक का लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद 22 सितंबर से यह बैंक बंद हो जाएगा.

आरबीआई ने कैंसिल किया लाइसेंस
RBI ने अगस्त में पुणे स्थित रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल करने का फैसला लिया था. वही आरबीआई के इस फैसले के बाद 22 सितंबर से इस बैंक की बैंकिंग सेवाएं पूरी तरीके से बंद कर दी जाएंगी, जिन भी ग्राहकों का पैसा इस बैंक में है उन सभी के लिए यह बेहद जरूरी खबर है.

क्यों कैंसिल किया गया लाइसेंस?
रिजर्व बैंक ने बताया है कि बैंक 22 सितंबर को अपना कारोबार बंद कर देगा. इसके बाद ग्राहक न तो अपना पैसा जमा कर सकते हैं और न ही निकाल सकते है. इसके साथ ही किसी भी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन भी नहीं कर सकते है. आरबीआई ने कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और आगे कमाई की संभावनाएं मौजूद नहीं है. इसी वजह से इस बैंक का लाइसेंस कैंसिल किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read