Bharat Express

केंद्रीय उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने राज्यों से उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने की करी अपील

केंद्रीय उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने देश के सभी राज्यों से उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है. साथ ही सभी राज्यों के कृषि विभागों से SSP और NPK के उपयोग को बढ़ावा देने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि, ‘उर्वरक कंपनियां नैनो उर्वरकों के रूप में डीएपी और यूरिया के गैर-पारंपरिक विकल्प तलाश रही हैं.  केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने इस बात की जानकारी भी दी कि, नैनो यूरिया पहले से ही बाजार में है और नैनो-डीएपी जल्द ही बाजार में आने की प्रक्रिया में है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read