राहुल गांधी व संबित पात्रा
नई दिल्ली- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर सवाल उठा रही है. जिसे लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच वाक युद्ध छिड़ चुका है. कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में 150 दिनों के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है जिस पर कांग्रेस को बीजेपी के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा रहा है. पहले बीजेपी ने राहुला गांधी के एक करोड़ के लग्जरी कंटेनर पर सवाल दागे जिसमें उनके सारे एशोआराम को बंदोबस्त किया गया है. उसके बाद उनकी 40 हजार की टी-शर्ट और ब्रांडेड जूतों पर बीजेपी ने जमकर चुटकी ली है.
Common goals!
One is a striker, and the other one a defender. Great to have them on the team 🇮🇳#BharatJodoYatra pic.twitter.com/0TaIdZvOje
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2022
वहीं कर्नाटक में राहुल गांधी ने जब विवादास्पद कैथलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की तो मामला और तूल पकड़ गया.जॉर्ज पोनैया वहीं पादरी हैं जिन पर हिंदू धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप है और उन्हें एक बार गिरफ्तार बी किया जा चुका है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बात-चीत करते हुए कहा कि, ”कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कई बार हिंदू धर्म के खिलाफ अशोभनीय बाते कही हैं, चाहे भगवान राम को नकारने का विषय हो या मां शक्ति का विषय हो राहुल गांधी को चुनाव के समय मंदिर-मंदिर जाना होता है और एक स्वांग रचना होता है.”
To free the country from shackles of hate and undo the damage done by BJP-RSS.
Step by step, we will reach our goal.#BharatJodoYatra 🇮🇳 pic.twitter.com/MuoDZuCHJ2
— Congress (@INCIndia) September 12, 2022
दूसरी ओर कांग्रेस ने आज भारत जोड़ो यात्रा के छठे दिन अपने ट्वीटर अकाउंट पर आरएसएस की आधी जली हुई पैंट की तस्वीर पोस्ट करके देश की राजनीति को और भी गर्म कर दिया है. आरएसएस की आधी जली हुई पैंट की तस्वीर के साथ कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा.. देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना.. कदम हर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे. इस ट्वीट का पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेस की औऱ कांग्रेस द्वारा पोस्ट की गई आरएसएस की जली हुई पैंट की तस्वीर को कैमरे में दिखाते हुए बोले कहा कि.. यह देखिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं, यह भारत तोड़ो और आग लगाओ यात्रा है.
The photo tweeted by Congress is nothing but instigating people for violence.
Congress has sent a message, through this photo, that people of particular ideology i.e. Sangh and BJP karyakartas should be eliminated.
– Dr. @sambitswaraj pic.twitter.com/J9uJSTWiUm
— BJP (@BJP4India) September 12, 2022
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.