Bharat Express

याकूब मेमन की कब्र पर किसने लगाया मार्बल और कैसे लगी लाइटें, महाराष्ट्र में छिड़ा सियासी संग्राम

याकूब मेमन की कब्र पर किसने लगाया मार्बल और कैसे लगी लाइटें, महाराष्ट्र में छिड़ा सियासी संग्राम

याकूब मेमन की कब्र पर किसने लगाया मार्बल और कैसे लगी लाइटें, महाराष्ट्र में छिड़ा सियासी संग्राम

मुंबई- साल 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में 257 निर्दोषों की हत्या के दोषी याकूब मेमन को 7 साल पहले फांसी के फंदे पर भले ही लटकाया जा चुका हो, लेकिन उस आतंकी के हमदर्द अभी भी मुंबई में मौजूद हैं. मुंबई में उसकी कब्र को मार्बल से ना केवल सजाया गया बल्कि हरे रंगों की चमकीली लाइटें भी लगवा दी गयी. मामला उजागर होते ही महाराष्ट्र की सियासत बेहद गर्मा गयी है.

बीजेपी का आरोप है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहने के दौरान ऐसा किया गया. महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा “आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मजार में तब्दील करने का कुकर्म उद्धव ठाकरे की आंखों के सामने हुआ। क्या यही है ठाकरे का मुंबई से प्यार? हजारों लोगों की बमकांड में जान लेने वाला आतंकी याकूब . इतना #पेंग्विनसेना को क्यों भाता है ? बीजेपी नेता ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा कि, “पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री  बनते ही मजार में बदल गई. क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार और देशभक्ति? राम कदम ने कहा कि इसके लिए उद्धव ठाकरे,  शरद पवार, राहुल गांधी को मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए.”

सोशल मीडिया पर शेयर हुई याकूब के कब्र की तस्वीरें

मुंबई पुलिस ने कब्र से हटवाई लाइटिंग

Who put marble on the grave of Yakub Memon and how the lights were installed, political war broke out in Maharashtra

मुंबई बम धमाके में 7 साल पहले फांसी के तख्ते पर लटके याकूब मेमन की कब्र मुंबई में मरीन लाइंस स्टेशन के पास बने कब्रिस्तान में है. याकूब मेमन की कब्र को मजार की तरह सजाए जाने पर बीजेपी विधायक राम कदम ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बड़े सवाल उठा दिए है. राम कदम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर याकूब मेमन की कब्र की सजावट वाली तस्वीरें पोस्ट की. यह सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जाने लगी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने याकूब मेमन की कब्र से ग्रीन लाइटिंग हटवा दी है.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read