जेनेवा- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनहोम ने दुनिया को कोरोना संक्रमण से अभी भी अलर्ट रहने को कहा है. बुधवार को जिनेवा से अपनी नियमित बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आप ऐसा ना समझें की कोराना महामारी पूरी तरह से खत्म हो गई है. इससे निपटने के लिए हमें 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन के बाद भी सावधान रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविड का टीका अभी तक नहीं लगवाया है वो जल्द लगावा लें और जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगवा ली है वो बूस्टर डोज भी लगवा लें. टेड्रोस ने कहा कि अब हम विश्व स्तर पर कोरोना से हो रही मौतों में लगातार कमी देख रहे है. लेकिन अभी भी हमें इससे सतर्क रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि उत्तरी गोलार्ध के इलाकों में मौसम के बदलने के बाद कोरोना के मामले में तेजी आ सकती है. ठंड की वजह से इन इलाकों में कोविड-19 के कारण मरीजों की संख्या बढ़ सकती है और इससे होने वाली मौत में भी इजाफा हो सकता है.
ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक—
WHO के प्रमुख टेड्रोस ने बताया कि ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक है. यह कोरोना वेरिएंट तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन सबवेरिएंट के ज्यादा ट्रांसमिसिबल होने के कारण इससे बहुत ज्यादा खतरा बना रह सकता है. ब्रीफिंग के दौरान टेड्रोस ने कहा कि हमें उन इलाकों और समूहों में टीकाकरण अभियान करने की ज्यादा जरुरत है जहां कमजोर औऱ बुजुर्ग लोग हैं. उन्होंने कहा कि खासकर गरीबों देशों में सभी को टीका लगाने के बाद भी सतर्क रहने की जरुरत है.
“And continue to clean your hands, which will help to protect you and others from all kinds of viruses and bacteria”-@DrTedros https://t.co/T0E6rRAIas
— World Health Organization (WHO) (@WHO) August 31, 2022
टीकाकरण के बाद भी रहना होगा सतर्क—-
विश्व स्वास्थ संगठन के प्रमुख टैड्रोस ने दुनिया को कोरोना के खतरे से सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि भले ही आपने कोविड-19 का टीका लगवा लिया हो फिर भी कोरोना की सभी गाइडलांस को फॉलो करने की जरुरत है। टेड्रोस ने कहा कि लोगों को अभी भी भीड़ वाले इलाकों से बचने की जरुरत है. इसके साथ ही आप अपनी मास्क पहनने की आदत को फिलहाह बंद ना करें. घर के बाहर जाते समय मास्क पहनकर ही निकले.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.