Bharat Express

क्यों असहज महसूस कर रहे हैं जेडीयू के प्रवक्ता,अब निखिल मंडल का इस्तीफा

Why JDU spokesperson is feeling uncomfortable, now Nikhil Mandal resigns

Why JDU spokesperson is feeling uncomfortable, now Nikhil Mandal resigns

 पटनाबिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के तेजतर्रार प्रवक्ता निखिल मंडल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इधर, प्रवक्ता के इस्तीफा देते ही विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तंज कसाना शुरू कर दिया है। जेडीयू के प्रवक्ता ने अपने इस्तीफा देने के कारण को भले ही व्यक्तिगत करार दिया हो, लेकिन इसके कई प्रकार से मायने निकाले जा रहें हैं।

आपको बता दें कि निखिल ने पार्टी में छह साल तक प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाली जिसके बाद अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है .इस इस्तीफे के कारण को निजी करार देते हुए कहा है कि आप सभी का धन्यवाद जो 31 जनवरी 2016 से मुझे लगातार इस पद के लायक समझा। उन्होंने कहा कि कृपया मेरा इस्तीफा मंजूर किया जाए।

निखिल मंडल ने बिहार की मधेपुरा सीट से 2020 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार मिली थी। इधर बीजेपी ने मंडल के इस्तीफे के जरिए जेडीयू पर तंज कसा है। निखिल मंडल ने ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक सफलता के लिए किसी भी लाइन में लगकर, किसी का भी झोला-झंडा उठाने की बजाय संघर्ष करना पुरुषार्थ है।आरजेडी के साथ सरकार बनाने के बाद से जेडीयू प्रवक्ता पार्टी में असहज महसूस कर रहे हैं.इससे पहले प्रो सुहेली मेहता, डॉ अजय आलोक भी इस्तीफा दे चुके हैं .
–आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read