Seismograph with paper in action and earthquake - 3D Rendering
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से भूंकप के झटके महसूस किये गए.. पिछले चार दिनों में ये 11 वां मौका था जब जम्मू-कश्मीर की धरती डोल उठी..लगातार आ रहे भूकंप से लोग दहशत में हैं.. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के तहत सामने आए आंकड़ों में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के दो झटके आए
पहला झटका तड़के सुबह 3.28 बजे आया। इसका केंद्र 33.17 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.57 डिग्री पूर्व देशांतर था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है।भूकंप का केंद्र डोडा शहर से 3.5 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।एनसीएस के आंकड़ों में कहा गया है। कि दूसरा भूकंप सुबह 4.07 बजे आया। जिसका अक्षांश 33.23 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.56 डिग्री पूर्व था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 थी।भूकंप का केंद्र डोडा से 10 किलोमीटर उत्तर में और गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर थी।शुक्रवार को आए दो झटके के साथ, पिछले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में भूकंप के 11 झटके दर्ज किए गए हैं।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.