Bharat Express

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हरभजन और इरफान करेंगे कप्तानी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हरभजन और इरफान करेंगे कप्तानी

नई दिल्ली :- भारत के पूर्व महान गेंदबाज हरभज सिंह 16 सितंबर से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भीलवाड़ा किंग्स टीम की कप्तानी करेंगें. जबकि टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान मणिपाल टाइगर्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगें. यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत को कई सारे इंटरनेशनल मैच जीताएं हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटार्यमेंट के बाद यह दोनों खिलाड़ी आईसीसी औऱ बीसीसीआई के टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं. दुबई में चल रहे एशिया कप 2022 में इरफान पठान क्रिकेट कमेंट्री से अपने फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे है. हाल ही में उन्होने अपनी नई पारी की शुरुआत भी की है. इरफान की डेब्यू तमिल फिल्म कोबरा बुधवार को रिलीज हुई है.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हरभजन और इरफान करेंगे कप्तानी

अपनी दूसरा गेंद से दुनिया के बल्लेबाजों को चकित करने वाले हरभजन सिंह ने कहा कि सालों से सभी महान खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मैंने खेल की बारीकियों को देखा और जाना है.  जिससे मै एक बेहतर क्रिकेटर बन पाया हूं. हालांकि एक क्रिकेटर के रूप में मुझे टीम की कप्तानी करने का कभी मौका नहीं मिला, लेकिन यह कुछ ऐसा होगा, जिससे लेकर मैं सच में बहुत उत्साहित हूं. इस दौरान उन्होने कहा कि, मुझे टीम का नेतृत्व करना पसंद है। मुझे उम्मीद है कि मुझ पर दिखाई गई जिम्मेदारी और विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हरभजन और इरफान करेंगे कप्तानी

इरफान पठान ने इस दौरान कहा कि आप जो कर रहे हैं उसको इंज्वॉय करने की जरूरत है. जिसके लिए 100 प्रतिशत देना ही मायने रखता है। मेरे लिए यह मौक शानदार है. मुझे विश्वास है कि हम एक टीम के रूप में इस टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करेंगें.

बता दें लीजेंड्स टूर्नांमेंट का दूसरा सीजन 16 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरु होगा. यह टूर्नामेंट पहली बार भारत में खेला जा रहा है. इसमें चार टीमें भाग ले रही है, जिनके बीच सेमीफाइनल और फाइनल को मिलाकर कुल 16 मैच खेले जाएंगें. इस टूर्नामेंट में पिछली बार की तरह ही इस बार भी भारतीय खिलाड़ीयों के साथ इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. हरभजन सिंह और इरफान पठान के अलावा भारत के पूर्व महान धुरंधऱ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग औऱ गौतम गंभीर को पहले ही एलएलसी की 2 अन्य फ्रेंचाइजी टीमों का कप्तान ऐलान किया जा चुका है.

—आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read