Diwali 2023: हिंदू धर्म में दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करते हैं. दिवाली की शुरुआत 10 नवंबर को धनतेरस से हो रही है. दिवाली अलग अलग पांच पर्वों का त्योहार है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. धनतेरस के बाद छोटी दिवाली और फिर दीपावली मनाई जाती है. इसके बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व आता है. इन पांच दिनों के खास पर्व के लिए लोग कई दिन पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. घरों में अलग-अलग मिठाई तैयार की जाती है. हम आपको मिठाई के कुछ ऐसे ऑप्शन बनाने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर में ही बना सकते हैं.
बूंदी के लड्डू
धनतेरस के दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा होती है, जिन्हें लड्डू बेहद प्रिय हैं. ऐसे में धनतेरस के अवसर पर बूंदी के लड्डू घर पर जरूर बनाएं. आप भगवान को भी इसका भोग लगा सकते हैं.
काजू कतली
दिवाली का त्योहार काजू कतली के लिए अधूरा होता है. छोटी दिवाली यानि कि नरक चतुदर्शी के दिन आप काजू कतली बनाकर तैयार कर सकते हैं. चाहें तो इसे एक-दो दिन बनाकर पहले ही फ्रिज में स्टोर कर दें.
जलेबी
दिवाली के त्योहार के दिन गणपति और लक्ष्मी माता को गर्मागर्म जलेबी का भोग लगाएं. घर पर बनीं हुई जलेबी खाकर आपके घरवाले भी खुश हो जाएंगे.
सूजी का हलवा
गोवर्धन पूजा के दिन वैसे तो अन्नकूट की सब्जी बनाने की प्रथा है, लेकिन इसके साथ आप घर पर सूजी का हलवा बना सकते हैं. ये खाने में भी स्वादिष्ट लगता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है.
रसगुल्ला
अपने भाई के लिए भाई दूज के दिन बाजार से मिठाई लाने की बजाए घर पर ही रसगुल्ला तैयार करें. इसे खाकर भाई के साथ-साथ आपके घरवाले भी खुश हो जाएंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.