Bharat Express DD Free Dish

लगाने नहीं बल्कि पीने वाला सनस्क्रीन! चिलचिलाती धूप में त्वचा को टैनिंग होने से बचाती है ये ड्रिंक

Drinkable Sunscreen: इन दिनों बाजार में ड्रिंकेबल सनस्क्रीन काफी पॉपुलर हो रही है. यंग जेनरेशन के लोग सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव के लिए इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Drinkable Sunscreen

Drinkable Sunscreen: गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. चिलचिलाती धूप, तपन, उमस का प्रकोप शुरू हो चुका है. ऐसे में बाहर निकलते वक्त त्वचा को सूर्य की किरणों से सुरक्षित रखना जरूरी है. सनस्क्रीन एक बेहतर ऑप्शन है. हालांकि, इंटरनेट पर आजकल लगाने वाला नहीं, बल्कि पीने वाला सनस्क्रीन छाया हुआ है. आपको सुनने में यह थोड़ा अजबी लग सकता है क्योंकि हम सनस्क्रीन को आमतौर पर त्वचा पर लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं न कि पीने के लिए. लेकिन इन दिनों बाजार में ड्रिंकेबल सनस्क्रीन काफी पॉपुलर हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में.

क्या है ड्रिंकेबल सनस्क्रीन?

ड्रिंकेबल सनस्क्रीन का मतलब ये नहीं कि जो आप पहले से त्वचा के लिए इस्तेमाल कर रहे थे वो आप पी जाएंगे. ड्रिंकेबल सनस्क्रीन एक प्रकार का लिक्विड और कैप्सूल फॉर्म में मिलने वाला सप्लीमेंट है. इस सप्लीमेंट को पानी में मिलाकर या पानी के साथ पीने से ये शरीर को अंदर से सुरक्षित रखता है.

चिलचिलाती गर्मी में त्वचा को मिलेगी ड्रिंकेबल कवच से सुरक्षा

गर्मी के मौसम में त्वचा को सुरक्षित रखने की जरूरत होती है. सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन बेहद अहम है. आपकी त्वचा को अंदर से बाहर तक सुरक्षित रखने की कड़ी में सनस्क्रीन पहला कदम है. बाजार में अब ड्रिंकेबल सनस्क्रीन आ गया है, जिसे स्किन पर लगाने की बजाय पीना होगा. इसके बाद यह शरीर में जाकर स्किन के प्रोटेक्शन का काम करेगा. ‘ड्रिंकेबल सनस्क्रीन’ से शरीर के अंदर ऐसे तत्व एक्टिव हो जाते हैं, जो त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करते हैं. इसे पीने के बाद धूप में सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें: गर्मियों में करें इन 7 ‘सुपरफूड’ का सेवन, इम्यूनिटी बढ़ाने और तरोताजा रखने का करते हैं काम

कैसे काम करती है ड्रिंकेबल सनस्क्रीन?

विशेषज्ञ भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह त्वचा को सुरक्षित रखने में कारगर है. वे बताते हैं, “ड्रिंकेबल सनस्क्रीन एक तरह का लिक्विड सप्लीमेंट है, जिसमें पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपकी त्वचा को सनबर्न, काले धब्बे, चेहरे पर होने वाले मुहांसों और समय से पहले बूढ़ा होने यानी झुर्रियों से बचाते हैं. इसे केवल एक बार पीने की जरूरत होती है, आप चाहें तो दो बार भी पी सकते हैं. इससे कोई दाग नहीं पड़ता, कोई चिंता नहीं! बस पानी में मिलाकर पीना होता है और आप पूरे दिन सुरक्षित रह सकते हैं.”

ड्रिंकेबल सनस्क्रीन के फायदें

ड्रिंकेबल सनस्क्रीन के फायदों पर नजर डालें तो इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से भी सुरक्षित करते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी और विटामिन ई स्किन को स्ट्रेस से दूर रखने के साथ ही मुलायम भी बनाते हैं. यह बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करते हैं और चेहरे पर निखार लाते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read